विभिन्न समस्याओं को लेकर ,सीपीएम बैठक में चर्चा

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ ) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक पार्टी जिला कार्यालय में कामरेड अर्जुन रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में हल्द्वानी एवं जोशीमठ की जनता के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुऐ विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष का निर्णय लिया गया ।
(1) पार्टी ने मलिन बस्तियों के नियमतीकरण की मांग की ।
(2) पार्टी ने फुटपाथ व्यवसासियों के उत्पीड़न रोकने तथा शहर के मध्य इनके लिऐ वैण्डर जोन स्थापित करने की मांग की है ।
(3) पार्टी ने स्मार्ट सिटी के तहत जगह जगह कार्यदायी संस्था के अधूरे कार्य पूरा करने ।
(4) नगर निगम क्षेत्र सफाई की समुचित व्यवस्था करना ।
(5) नगरनिगम क्षेत्र में बन रहे निर्माधीन विभिन्न सीविरेज प्लान्टों से हो रहे जन असुविधाओं को दूर करना ।
(6) ट्रान्सपोर्ट में परिवर्तन की आढ़ में स्थानीय लोगों को बेरोजगार न किया जाऐ ।
(7) लालपुल के आसपास बिन्दाल नदी में पड़े कूड़े पर रोक लगे ।
(8) कानून व्यवस्था को ठीक किया जाऐ ।
(5) आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेल्फ हेल्प ग्रुपों की टेक होम राशन का बकाया भुगतान किया जाऐ ।
(6) प्रस्तावित बिजली के दरों बढ़ोतरी को वापस लिया जाऐ ।
(7) भूमाफियाओं द्वारा सरकारी एवं नीजि जमीनों पर कब्जे खाली करवाया जाऐ ।
(8) सार्वजनिक राशन., स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक की जाऐ ।
(9) उधोगों एवं कामकाजी स्थानों श्रम कानूनों का पालन हो ।
(10) सीमेंट रोड -नालापानी रोड पर नालियों का निर्माण करने के बाद उन्हें ऊपर से ढका नही गया है जिससे वहां पर भारी जाम लग रहा है और मोहल्ले वासियो सहित आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पार्टी ने तत्काल स्लेप डालने की मांग की गई यदि यह नही किया जाता है तो क्षेत्र की जनता को लेकर आंदोलन होगा ।
बैठक में जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित , प्रर्वेक्षक लेखराज महानगर सचिव अनन्त आकाश , कृष्ण गुनियाल , हिमांशु चौहान ,भगवन्त सिंह पयाल इन्द्रेश नौटियाल , रविन्द्र नौडियाल ,सैदुल्लाह अंसारी ,सतीश धौलाखण्डी , मामचन्द आदि ने विचार व्यक्त किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *