वर्ष भर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारियों को तंबाकू से होने वाली हानियों के बारे में सावधान किया और उन को जागरूक किया कि किस तरह से हम इस से बच सकते हैं उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास से यदि सैकड़ों में कोई एक व्यक्ति जी तंबाकू को छोड़ता है तो हमारा प्रयास सार्थक रहेगा उन्होंने विद्यालय के सीमित क्षेत्र में निवास करने वाले बच्चों से कहा कि वे अपने आसपास किसी भी तंबाकू खाने वाले से अगर ग्रीष्मावकाश में तंबाकू छोड़ो आएंगे तो उनके इस सराहनीय प्रयास के लिए उनको विद्यालय खुलने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा उन्होंने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया कि वे नशा एवं तंबाकू को छुड़वाने में अपने परिवार सगे संबंधी एवं रिश्तेदारों का सहयोग कर उनको एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए आग्रह करते रहे।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं शिक्षकों शिक्षिकाओं कर्मचारियों सहित 406 लोगों को तंबाकू निषेध दिवस पर ली जाने वाली शपथ दिलाई।
वर्ष 2022 में नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “दी बेस्ट वॉलिंटियर्स अवार्ड 2022” से सलोनी सकलानी को सम्मानित किया गया। मेरिटोरियस अवार्ड से नेहा यादव को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में ज्योति श्वेता कोमल एवं कशिश। जूनियर वर्ग में रिया संध्या प्रिंस। सब जूनियर वर्ग पेंटिंग प्रतियोगिता में नव्या कशिश ईशा। जूनियर वर्ग में अंशिका शबनूर। सुलेख कविता एवं निबंध प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग में आयुष राठौर आयुषी सिंह नंदनी ठाकुर प्रथम। शुभम कंचन ईशा द्वितीय। एवं करण सिंह मीनाक्षी दानिश खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। सब्जी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मनमोहन सिंह चौहान मनोज राणा महेश कुमार ओझा जगदीश सिंह चौहान अनूप कुमार अग्निहोत्री मेहरबान सिंह कैंतूरा राजेंद्र सिंह नेगी शिवप्रसाद खंतवाल मनोज रावत अंकुश चौहान खजान सिंह संगीता खत्री प्रेमलता थपलियाल रीना चौहान सोनाली रावत कांता रावत मंजुला अनीशा आनंदी अनीता आदि उपस्थित रहे।