विहिप निमंत्रण पर अयोध्या पहुंचे महामंडलेश्वर महंत 1008 श्री कृष्ण गिरी जी जी के वापसी देहरादून आगमन पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में भव्य स्वागत


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) विहिप निमंत्रण पर अयोध्या पहुंचे महामंडलेश्वर महंत 1008 श्री कृष्ण गिरी जी जी के वापसी देहरादून आगमन पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया जिसमें घंटाघर पलटन बाजार से ढोल बाजे पर राम भजन गीत गाकर बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने गीत गाकर जिसके बोल
“अयोध्या से आए हैं संत हमारे, करो उनको प्रणाम
राम जी की चरण रज लाए हैं प्यारे,करो उनको प्रणाम
और भाव रामधन करते हुए जंगल शिवालय पहुंचे जहां
पहुंचकर मंहत महामंडलेश्वर 1008 कृष्णागिरी जी ने अपने अयोध्या जी के अनुभव सभी कार्यकर्ताओं से साझा किया उन्होंने बताया वहां सभी की उपस्थिति अत्यंत भावुक थी राम मंदिर का पवित्र सपना संकल्प के साथ वहां अनेक को बड़े-बड़े संत आंखों में हर्ष अश्रु लेकर बैठे हुए थे यह अद्भुत क्षण था यह अत्यंत गौरवशाली यात्रा रही जिसमें ऐसे महंत, महान संतो से मिलना हुआ जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के निमार्ण संकल्प को लेकर निराहार रहकर मात्र जल पर अपने जीवन को जीवित रखा यह सुनने में आश्चर्यजनक है परंतु सत्य है और उन संत की आयु 104 वर्ष होना यह भी राम भक्ति का सबसे अनूठा उदाहरण है उन्होंने अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कई विषय को कार्यकर्ताओं से साझा किया उपस्थिति कार्यक्रम कर्ताओं में विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता सहमंत्री विशाल चौधरी, मंहतरवि गिरि महाराज,हनुमत सेवा समिति अध्यक्ष संदीप वाधवा, आशीष बलूनी,विजय गुप्ता, राधे गुप्ता, मिडिया प्रभारी राजेश सोमवंशी,सोनू गुप्ता, महेश डोरा, अभिषेक गुप्ता,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *