
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ ) एक से 15 मार्च तक जॉर्डन में आयोजित यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर देहरादून लौटी निवेदिता कार्की का गांव में भी भव्य जुलूस के साथ स्वागत किया गया। निवेदिता कार्की ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। स्वागत का काफिला उनके सुमेरू बिहार लेन नंबर 3 स्थित घर ग्राम भुड्डी से प्रारंभ होकर शक्ति विहार झीवरहेडी मुख्य बाजार मदीना क्लॉथ हाउस से होकर गुजरा जहां पर शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत फजीलुरहमान के द्वारा किया गया।
आगे बढ़कर सदस्य क्षेत्र पंचायत भुड्डी समीर के द्वारा सार्वजनिक स्थल पर निवेदिता कार्की को माला पहनाकर वह बुके भेंट कर उनके साथ युवाओं युवतियो एवं बुजुर्गों द्वारा भी स्वागत और बधाई दी गई। रघुनाथपुर होते हुए गणेशपुर में शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट की मूर्ति पर निवेदिता कार्की के द्वारा माल्यार्पण किया गया। भारत के झंडे तिरंगे को लेकर भारत माता की जय के नारों के साथ विजय जुलूस में ग्रामीणों द्वारा लगातार उनका मालाओं के द्वारा स्वागत किया जाता रहा। महिलाओं के द्वारा भी उत्साह से उनका स्वागत किया गया। गोरखा कारबारी में ग्राम प्रधान कारबारी ग्रांट माला गुरुंग के द्वारा क्षेत्रीय बच्चों महिलाओं व युवा शक्ति के साथ जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए भव्य स्वागत किया गया।
यहां पर विशेष रूप से बच्चों के द्वारा तैयार किए गए निवेदिता कार्की के फोटो सहित बधाई संदेश वाले पोस्टर अत्यंत आकर्षक लग रहे थे। बहुत कम समय में ही यह पोस्टर तैयार कर ग्रामीण युवाओं द्वारा उनको बधाई दी गई।
यहां पर होली के रंगों द्वारा भी उनका उत्साहवर्धन किया गया। पूर्व प्रधान नारायण सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत सदस्य सुधीर ठाकुर गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष बी एस मल समाजसेवी अमर बहादुर शाही जाकिर हुसैन सैयाद लाट रेडक्रॉस सदस्य डॉक्टर शिवा अली जाहिद हुसैन निवेदिता कार्की के पिता बहादुर सिंह कार्की माता पुष्पा कारकी नरेंद्र सिंह सत्यपाल राणा कुलदीप चौहान पुष्पा रावत अभिषेक चौधरी मोहसीन
नरेंद्र सिंह,कुलदीप सिंह चौहान,सत्यपाल सिंह राणा,सलोप सिंह रौतेला, करुणाकर खनकरियाल,उत्तम सिंह राणा, मुकेश ममगाईं
पुष्पा रावत, सरिता चौहान, श्यामली खनकरियाल,धनेश्वरी देवी,साधना कंडवाल भरत कुमार सोनियाल रंजना थापा मीना मल नर बहादुर गुरुंग दीपक गुरु टीना गुरुंग दुर्गा गुरुंग पार्वती थापा अनीता थापा चीना सुरभि मुक्ता इत्यादि के द्वारा स्वागत किया गया बधाई दी गई। विजय जुलूस में क्षेत्र पंचायत सदस्य समीर एवं रेडक्रॉस सदस्य जाहिद हुसैन का विशेष सहयोग रहा। विजय जुलूस देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बुटोइया के निर्देशन में निकाला गया
देहरादून पहुंचने पर निवेदिता कार्की का जोरदार स्वागत किया गया
बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियन निवेदिता कार्की के देहरादून पहुंचने पर आईएसबीटी में उनका जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया देहरादून पहुंचने पर निवेदिता कार्की ने कहा कि पूर्व मैं सिल्वर मेडल प्राप्त करने के समय से ही मेरे मन में गोल्ड मेडल की प्रबल इच्छा जागृत हो गई थी जिस को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम व लगन से ही मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं जिसमें बॉक्सिंग परिवार के सभी प्रशिक्षकों का मैं धन्यवाद देती हूं उन्होंने देहरादून के खेल प्रेमियों द्वारा इतने उत्साह से सम्मान एवं स्वागत करने पर सभी का आभार ज्ञापित किया यह चैंपियनशिप 1 मार्च से 15 मार्च तक जॉर्डन में आयोजित की गई थी जिसमें अपने सभी मुकाबले जीतकर निवेदिता कार्की ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
एक प्रश्न के जवाब में निवेदिता ने कहा कि वह आगामी वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए स्वयं को तैयार कर विश्व स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है जिसके लिए वह लगातार प्रयास करती रहेगी स्वागत सम्मान के अवसर पर निवेदिता के पिता बहादुर सिंह कार्की माता पुष्पा कार की सहित खेल विभाग उत्तराखंड के संयुक्त खेल निदेशक एशियन मेडलिस्ट डॉ धर्मेंद्र भट्ट देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बुटोइया उत्तराखंड की पहली महिला बॉक्सिंग कोच एवं महासचिव दुर्गा थापा क्षेत्री उपाध्यक्ष एवं कोच कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य प्रदीप कुमार एरी नरेश गुरुंग अनिल कंडवाल प्रियंका मनीष नेगी दीप्ति मोहिनी राणा तुषार अश्विनी थापा अदिति चंद्र संदीप नरेश राजेश अनमोल महक कुसुम कृष्णा अपूर्व नवराज इत्यादि खेल प्रेमी उपस्थित रहे