देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) पिछले 27 नवंबर 2023 के बहुत ही शुभ अवसर पर, सत्यजीत बनर्जी (सुकामना फाउंडेशन और ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक) ने मयूरी बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी का आयोजन बंगाल में खूब धूम-धाम से किया गया। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं विवाह की इस सांसारिक रचना में प्यार और खुशी साझा करने के लिए एक अद्भुत यात्रा करने के लिए दोस्तों और परिवार की ओर से सभी का आशीर्वाद आपके साथ हमेशा रहेगा।
शादी हर किसी के लिए खुशियों का समय होता है। इस समय हर कोई खुश होता है क्योंकि उनके घर में यह सब से खुशहाली वाला दिन होता है दूल्हा दुल्हन दोनों के परिवारों में यह दिन बहुत ही खास अहमियत रखता है। वही सभी सगे-संबंधी इस दिन इकट्ठे होकर शादी का जश्न मनाते हैं हमारे हिंदू संस्कृति में शादी विवाह को बहुत ही खास अहमियत दी गई है। क्योंकि इस दिन दो आत्माओं का मिलन होता है। यही से दो अनजान परिवार एक होते है। सात जन्म तक साथ रहने का संकल्प लेकर जीवन की शुरुआत करते है।