देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) शिवसेना महानगर सचिव मनजीत कुमार ने जताई राज्य के प्रति पीड़ा शिवसेना महानगर सचिव मनजीत कुमार ने कहा की राज्य में ओमीकरोन संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है जिस पर राज्य सरकार की कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आरही है अगर राज्य सरकार इसी तरह मोन बैठी रही तो राज्य के आम जनमानस को भुगतना पढ़ सकता हैं परेशानियों का खाजमा तथा बिगड़ती हालत को देखते हुए राज्य सरकार को कोई सख्त निर्णय लेने की आवश्यकता है इस दौरान आम जनमानस को जागरूक करते हुए मनजीत कुमार ने कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करें भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाए मासक का प्रयोग करें शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भी निर्णय लिया की अपने-अपने क्षेत्रों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करेंगे तथा संक्रमण के रोकथाम के लिए जनता को जागरूक करेंगे
Related Posts
