शिव मन्दिर में किया जल अभिषेक।
शास्त्रीनगर सीमद्वार के शिव मंदिर के यमनोत्री के रावल पंडित श्री प्रदीप उनियाल जी के द्वारा मंदिर में सावन मास के दूसरे सोमवार में जल अभिषेक किया गया। मंदिर में सैकड़ो श्रदालुओ ने पूजा अर्चना की ।
पंडित प्रदीप उनियाल जी ने बताया कि सावन मास में सोमवार का अलग ही एक महत्व होता है।उन्होंने मंदिर हवन किया। जिसमे कलोनी वासियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और भगवान शिव का आशिर्वाद लिया।