
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) शिव सेना दवारा चलाये जा रहे सदस्य्ता अभियान के तहत आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन डोभाल चौक वार्ड 65 में हमारे उत्तराखंड राज्य सचिव सुमित सिंघल जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जहां अजय यादव जी को वार्ड 65 डोभाल चौक से शाखा प्रमुख का दायित्व सौपा गया। और तथा अजय यादव से ये आशा की गयी की वो पार्टियों की नीतियों को जन -जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उत्तराखंड राज्य सचिव सुमित सिंघल ने शुभकामनाएं प्रेषित की गई और दर्जनों लोगो को शिवसेना में सदस्यता अजय यादव जी के दवारा दिलवाई गयी। इस कार्यक्रम में सैकड़ो शिव सैनिको ने हिस्सा लिया। इसके साथ -साथ कार्यक्रम में जिला संयोजक प्रतीक गोयल कुलभूषण राणा जी उमेश जिंदल जी उपस्थित रहे ।