शिव सेना ने धूम- धाम से मनाया स्वंतत्रा दिवस
शिव सेना उत्तराखंड ने अपने प्रदेश मुख्यालय पर स्वंतत्रता दिवस बड़ी धूम – धाम से मनाया मुख्यालय में चल रहे नि: शुल्क स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम किये।बच्चों ने देश भक्ति गीत व देश भक्ति के नाटक के जरिये देशभक्ति का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि श्रीमती साक्षी गौरव कुमार ने बच्चों को अपने देश के प्रति क्या जिम्मेदारी बनती हैं उसके बारे में बताया ।
इस कार्यक्रम में दिव्यांग लड़कियों ने भी हिस्सा लिया तथा जब इन बच्चों ने अपना एक सांस्कृतिक प्रोग्राम किया तो वहा बैठे सभी अतिथियों ने उन बच्चों की तारीफ की। इस कर्यक्रम शिव सेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, महानगर प्रमुख आशिष सिंघल, विकास मल्होत्रा, मनोज सरीन, , अभिनव बेदी, रोहित बेदी, विशाल बेदी, हैप्पी सिंह, अभिषेक साहनी, नितिन, रिषभ ठाकुर, रवि ग्रोवर, अमन आहूजा, सुभाष गुप्ता, राम अवतार गुप्ता,विकास राजपूत आदि शामिल रहे।