देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के मध्य नजर महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े स्वेटर जैकेट कंबल आदि वितरण का कार्य निरंतर जारी है, संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राना जी ने बताया की उन्हें किसी व्यक्ति द्धारा सूचना प्राप्त हुई की नरेन्द्र नगर आश्रम में रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त कुछ लोगो को गर्म कपड़ो की आवश्यकता है, सूचना को तुरंत संज्ञान में लेकर संस्था के पदाधिकारी दीपक जेठी जी, अंकुर जैन जी ,हर्ष सूरी और राहुल माटा जी द्वारा गर्म कपड़े कंबल और खाद्य सामग्री पहुंचाई गई, इसी कड़ी में संस्था द्वारा सेलाकुई बस्ती, बिन्दाल बस्ती, कैनाल रोड सपेरा बस्ती और I.S.B.T. सड़क किनारे रह रहे जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरण किये गये, इस सेवा कार्य में आलोक जैन जी, हेमराज अरोड़ा, राहुल माटा, कृतिका राना, अनुष्का राना , सागर खरबंदा जी का विशेष सहयोग रहा
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0