Turn off for: Hindi
डॉट काली माता के जागरण में शयम चरण पादुका सेवा दल ने जागरण में आये सभी भक्तों की पादुका (चप्पले व जूतो ) का स्टैंड लगाकर अपनी सेवा दी। सेवा दल के सदस्य श्री विजय गुलाटी जी ने बताया कि हमारी संस्था बिना किसी निसर्वाथ के धार्मिक सेवा करती है। और जगह जगह जा कर के अपनी सेवा देती है।