श्रीमद्भागवत कथा आयोजन में सपनो की उड़ान चित्रकला प्रतियोगिता

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ आयोजन के तीसरे दिन देश के भविष्य बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए “सपनो की उड़ान ” चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक बच्चो को उनकी इच्छा अनुसार अपने सपनो व सोच को ड्राइंग शीट पर उतार अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया गया।
85 बच्चे प्रतियोगिता में सम्मलित हुए जिनको तीन ग्रुप में रखा गया। प्रतियोगिता के परिणाम कथा के छठे दिवस कथा स्थल पर घोषित कर बच्चो को पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रातः 9 बजे कथा के तीसरे दिन के यजमान श्री रामनरेश शर्मा जी के परिवार से पंडित गोकर्ण शास्त्री जी ने पूजा करवाई।
दोपहर 2 बजे से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन की कथा में कथा व्यास शाश्वत भार्गव जी ने कथा में सुखदेव जी का आगमन करवाया,सृष्टि की रचना कैसे हुई तथा ध्रुव चरित्र का वर्णन कर विष्णु के चौथे अवतार श्री वामन अवतार की कथा सुनाई।

आज भी कथा प्रसंग से कुछ प्रश्न उपस्थित भक्तो से पूछ संगम व इशिता ज्वैलर्स के माध्यम से चांदी के सिक्के,प्रवीण आनंद जी के माध्यम से मिंक ब्लेंकिट, विजय जोशी जी द्वारा लेपटॉप बैग ,आँचल फूड से 500 रुपये मूल्य के दो फूड कूपन उपहार में दिए गए।
कथा में यह भी रहे उपस्थित

माननीय सुनील उनियाल जी, पूर्व महापौर
श्री श्याम सेवा मंडल गड़ी डागरा से हरिराम गुप्ता जी

आज के कार्यक्रम में समिति के संरक्षक श्री रामनरेश शर्मा,केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा,रुचि शर्मा,वासु वशिष्ठ,सुमितरंजन शर्मा,,अनुराग गौड़,,मदनमोहन,पद्मा रतूडी,शुभम कौशिक,बीना नेगी,पूजा राठौर,वसुधा,डी के शर्मा,निशा शर्मा, संजय मिश्रा,मीता सभरवाल,डॉ अजय वशिष्ठ,नीतीश,मदन मोहन,सतपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *