श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर में तीसरे दिन सीता स्वयंवर का हुआ मंचन

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर के 73वें श्री रामलीला महोत्सव -2022 के तीसरे दिन की लीला में रावण बाणासुर संवाद,धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर,लक्ष्मण- परशुराम स्वानंद के बाद श्री राम सीता का विवाह बड़े भव्य स्वरूप में सम्पन्न हुआ । देवभूमि उत्तराखंड राज्य के राजपुर देहरादून क्षेत्र में श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर द्वारा विगत 73वें श्री रामलीला महोत्सव -2022 राजपुर में धनुष यज्ञ -सीता स्वयंवर की लीला को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया।
श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर के प्रधान योगेश अग्रवाल ने उपस्थित सभी श्रृद्धालू दर्शकों का स्वागत करते हुए रामलीला के आयोजन तथा पृष्ठ भूमि से अवगत करवाते हुए सभी से सहयोग की प्रार्थना की ।
ज्ञान और मनोरंजन से भरपूर आज के आयोजन में संरक्षक जय भगवान साहू,मंत्री -अजय गोयल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल,उप प्रधान शिवदत्त, संजीव गर्ग, राजकुमार गोयल,आडीटर ब्रह्म प्रकाश वेदवाल, डायरेक्टर चरण सिंह,अमन कन्नौजिया,वेद प्रकाश साहू,अमन अग्रवाल आदि सभी के सहयोग तैयार की लीला की सभी अतिथियों एवं श्रृद्धालू दर्शकों ने मुक्त कंठ से सराहना की।
श्रीराम लीला आयोजन में राम बने उपदेश,लक्ष्मण- गणेश, रावण बने दिनेश, बाणासुर बने रघुबीर,जनक- बाबूलाल,सीता- संगीत, परशुराम -चरण तथा सुनयना बने सुमेर के ज्वलंत अभिनय सभी दर्शकों ने प्रत्येक डायलॉग, चौपाई, गीत एवं शायरी पर जोरदार तालियां बजाकर सभी पात्रों का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *