देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री ऋषि आश्रम मंदिर खुडबुडा मोहल्ला देहरादून मे 63 वे वार्षिक उत्सव के पावन पर्व पर पूज्य महंत परम श्रद्धेय विद्या चेतन जी महाराज के पावन सानिध्य में आज से पवित्र भागवत कथा का आयोजन किया गया जिस के क्रम में आज प्रातः महिलाओं की मंगल कलश यात्रा का आयोजन भी किया गया
महिलाओं की मंगल कलश यात्रा
सह संयोजक राजेश कुमार गुप्ता ने अवगत करवाया कि आज प्रातः में मातृशक्ति मंदिर में एकत्र हुई लगभग 51महिलाएं जिन्होंने एक जैसे परिधान धारण किए हुए थे पूजा अर्चना के पश्चात अपने शीश पर सुंदर कलश और सजे हुए नारियल विराजमान कर प्रभु के चरणों में शीश नवा कर हरीबोल की मधुर धुन पर क्षेत्रीय परिक्रमा प्रारंभ की गई जिसमें आगे आगे शीश पर मुख्य यजमान श्री सुरेश कुमार गुप्ता अपनी अर्धांगिनी के साथ शीश पर पवित्र भागवत धारण कर चल रहे थे कलश यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा इत्यादि से भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार अपने शीश पर पवित्र भागवत को धारण किया यात्रा ऋषि आश्रम खुर्बुरा मोहल्ला देहरादून से प्रारंभ होकर श्री गणेश चौक गौरी शंकर मंदिर गोगा जाहरवीर जाहरपीर की माडी से होते हुए पुन ऋषि आश्रम में ही विश्राम लिया जहां पर पूजा व्यास पीठ पर सभी कष्टों को सजाया गया इसके पश्चात कथा वाचक परम परम श्रद्धेय बजरंगी जी महाराज नेमीशरण तीर्थ से पूज्य व्यास जी ने आज की कथा का महामय में श्रवण करवाया
भागवत कथा आज से होगी प्रारंभ
सह संयोजक बालेश कुमार गुप्ता ने विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत करवाया कि दिनांक 5 जून से आगामी 11 जून प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक पवित्र कथा की अमृत वर्षा करेंगे उन्होंने यह भी अवगत करवाया कि करो ना काम होने के कारण गत 2 वर्षों के पश्चात यह आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा जिसमें सुंदर सुंदर झांकियों का अवलोकन भी होगा और कथा के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में ही किया जाएगा
कलश यात्रा
बैठक में सर्वश्री महेश चंद्र गुप्ता रामनिवास गुप्ता, यश गर्ग, दिनेश गोयल, बालेश कुमार गुप्ता, सत्यप्रकाश गोयल मनमोहन शर्मा, सुनीलअग्रवाल सोहन लाल गर्ग दयाल चंद गुप्ता सोहनलाल गर्ग शिवम गुप्ता आदि साकी महिलाओं में सब श्रीमती सुमन गर्ग नीला सिंगल विमला गॉड ममता अग्रवाल देवरानी कंचन आनंद श्वेता गोयल बीना अग्रवाल निशा शर्मा शिखा अग्रवाल सविता अग्रवाल क्षमा मित्तल रुचि गुप्ता बीना गुप्ता नीलम गुप्ता मीनाक्षी एडवोकेटउपस्थित रहे