देहरादून,(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री ऋषि आश्रम मंदिर खुडबुडा मोहल्ला देहरादून मैं 63 वे वार्षिक उत्सव के पावन पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों पर आज मंदिर में बैठक आयोजित की गई बैठक में सर्वसम्मति से संगीतमय पवित्र भागवत कथा के आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया
भागवत कथा 5 जून से होगी प्रारंभ
सह संयोजक बालेश कुमार गुप्ता ने विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत करवाया की इस वर्ष मंदिर का 63 वां वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा जिसमें दिनांक 5 जून से आगामी 11 जून तक संगीत में पवित्र भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा जिसमें नेमीशरण तीर्थ से कथा मर्मज्ञ परम श्रद्धेय बजरंगी जी महाराज अपने श्री मुख से प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक पवित्र कथा की अमृत वर्षा करेंगे उन्होंने यह भी अवगत करवाया कि करो ना काम होने के कारण गत 2 वर्षों के पश्चात यह आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा जिसमें सुंदर सुंदर झांकियों का अवलोकन भी होगा और कथा के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में ही किया जाएगा
कलश यात्रा
5 जून की प्रातः में मातृशक्ति की पवित्र मंगल कलश यात्रा भी होगी जो मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात क्षेत्रीय परिक्रमा कर उन्हें कथा स्थल में आकर विश्राम लेगी
बैठक में सर्वश्री महेश चंद्र गुप्ता रामनिवास गुप्ता, यश गर्ग, दिनेश गोयल, बालेश कुमार गुप्ता, सत्यप्रकाश गोयल मनमोहन शर्मा, दयाल चंद गुप्ता सोहनलाल गर्ग शिवम गुप्ता आदि उपस्थित रहे
संजय गर्ग मीडिया प्रभारी