देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री पंचायती हनुमान मंदिर समिति गांधीग्राम देहरादून द्वारा मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया
चोला अर्पण
कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती इंदु शर्मा ने अवगत करवाया की आज प्रातः मंदिर में विराजमान प्रतिमाओं को पवित्र गंगाजल से स्नान करवाने के पश्चात उन्हें नवीन वस्त्र अर्पण किए गए
माननीय व सामाजिक संस्थाओं में भी लगाई अपनी हाजिरी
गढ़ी कैंट की विधायक माननीय श्रीमती सविता कपूर पटेल नगर पार्षद अनीता सिंह गांधीग्राम पार्षद मीनाक्षी मौर्य श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल बाबा बालक नाथ जी आयोजन समिति आदि ने भी अपनी हाजिरी लगाई
सम्मान
कार्यक्रम के अंत में माननीय व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों का शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर उनका सम्मान भी किया गया
इस अवसर पर सर्वश्री अध्यक्षा इंदू शर्मा, कांता बिपुनेश, इंदु कश्यप, रमा, पुष्पा ,सुनीता के साथ ही शीला काजल श्री राजपाल वीर सिंह ,राकेश मेंदीरत्ता ,विक्की ,जगदीश, पूजा, स्वेता ,साक्षी ,नवीन गुप्ता विक्की गोयल, संजय गर्ग आदि उपस्थित थे
संजय गर्ग मीडिया प्रभारी
सायं काल में हुआ सामूहिक सुंदरकांड जी पाठ व भजन संध्या
आज सायं काल में प्रभु के सम्मुख मंदिर पदाधिकारियों व अतिथियों ने पवित्र ज्योति प्रज्वलित की इसके पश्चात प्रख्यात भजन गायिका रश्मि जोशी जागरण पार्टी में श्री सुंदरकांड जी का पाठ किया और एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की वंदना गाकर उसके पश्चात मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, जय गणेश जय महादेवा, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, भोले की बारात चली गज बज के ,,साथ ही मेला मैया का लगता एक बार ,रंग बरसे ,रंग बरसे प्रभु के दरबार में रंग बरसे गाया तो श्रद्धालु अपने अपने स्थानों पर खड़े होकर झूमने लगे
इसके पश्चात आरती हुई और सभी को प्रसाद वितरण किया गया
श्री पंचायती हनुमान मंदिर समिति गांधीग्राम देहरादून द्वारा मंदिर का वार्षिकोत्सव आज बड़ी धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया
चोला अर्पण
कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती इंदु शर्मा ने अवगत करवाया की आज प्रातः मंदिर में विराजमान प्रतिमाओं को पवित्र गंगाजल से स्नान करवाने के पश्चात उन्हें नवीन वस्त्र अर्पण किए गए
माननीय व सामाजिक संस्थाओं में भी लगाई अपनी हाजिरी
गढ़ी कैंट की विधायक माननीय श्रीमती सविता कपूर पटेल नगर पार्षद अनीता सिंह गांधीग्राम पार्षद मीनाक्षी मौर्य श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल बाबा बालक नाथ जी आयोजन समिति आदि ने भी अपनी हाजिरी लगाई
सम्मान
कार्यक्रम के अंत में माननीय व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों का शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर उनका सम्मान भी किया गया
इस अवसर पर सर्वश्री अध्यक्षा इंदू शर्मा, कांता बिपुनेश, इंदु कश्यप, रमा, पुष्पा ,सुनीता के साथ ही शीला काजल श्री राजपाल वीर सिंह ,राकेश मेंदीरत्ता ,विक्की ,जगदीश, पूजा, स्वेता ,साक्षी ,नवीन गुप्ता विक्की गोयल, संजय गर्ग आदि उपस्थित थे
संजय गर्ग मीडिया प्रभारी
सायं काल में हुआ सामूहिक सुंदरकांड जी पाठ व भजन संध्या
आज सायं काल में प्रभु के सम्मुख मंदिर पदाधिकारियों व अतिथियों ने पवित्र ज्योति प्रज्वलित की इसके पश्चात प्रख्यात भजन गायिका रश्मि जोशी जागरण पार्टी में श्री सुंदरकांड जी का पाठ किया और एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की वंदना गाकर उसके पश्चात मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, जय गणेश जय महादेवा, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, भोले की बारात चली गज बज के ,,साथ ही मेला मैया का लगता एक बार ,रंग बरसे ,रंग बरसे प्रभु के दरबार में रंग बरसे गाया तो श्रद्धालु अपने अपने स्थानों पर खड़े होकर झूमने लगे
इसके पश्चात आरती हुई और सभी को प्रसाद वितरण किया गया।