श्री पृथ्वीनाथ मंदिर सेवा दल ने बड़ी धूम धाम से मनाया वार्षिक उत्सव

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में सेवा दल ने आज मंदिर में अपना वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया

वार्षिकोत्सव पर हुआ सामूहिक महा
रुद्राभिषेक

सेवादल मैं अपने वार्षिकोत्सव पर आज प्रातः श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का हरिद्वार से लाइव पवित्र गंगाजल के साथ ही दूध दही शहद पंचामृत फलों का जूस गन्ने का रस इत्यादि से श्री रुद्री पाठ ओके वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महा रुद्राभिषेक किया तथा अपने देश प्रदेश के कल्याण की प्रार्थना की

विशाल भंडारा

महा रुद्राभिषेक के पश्चात मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आलू छोले पूरी चावल इत्यादि का प्रसाद श्रद्धा हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया तथा सेवा दल द्वारा मंदिर के बाहर भी आने जाने वाले श्रद्धालुओं को उपरोक्त प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर लगभग 9000 भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया

सांय में हुआ भूतों का सिंगार

सायं काल में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का कच्चे हरे भुट्टो का विशेष श्रृंगार कर सामूहिक आरती की गई

कल होगा प्रातः काल में सामूहिक रुद्राभिषेक

कल होगा श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का छप्पन भोग का विशेष श्रृंगार व सामूहिक श्रृंगार आरती

आज इस अवसर पर माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा माननीय विधायक विनोद चमोली माननीय विधायक खजान दास जी अशोक वर्मा आचार्य सुभाष जोशी के साथ ही दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी सोहन लाल गर्ग दिलीप सैनी नवीन गुप्ता विक्की गोयल बीनू गोयल अनुराग अग्रवाल आदित्य अग्रवाल बृजेश शुक्ला प्रदीप गोयल अनिल गोयल गिरधर शर्मा आदि उपस्थित रहे

समस्त पत्रकार बंधु कल दिनांक 8 अगस्त 2022 को श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में सादर आमंत्रित हैं संजय गर्ग सेवादल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *