देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में आज परम पूज्य श्री महंत रविंद्र पुरी जी, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सानिध्य में कार्तिक मास की देवोत्थान एकादशी के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य पूजा अर्चना की गई
मां तुलसा जी संग शालिग्राम जी की हुई पूजा अर्चना
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि आज मंदिर प्रांगण में भव्य सिंहासन पर मां तुलसा जी संग शालिग्राम प्रभु को विराजमान किया गया इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने उनको धूप दीप पुष्प पुष्प माला इत्यादि श्रृंगार की सामग्री अर्पण की गई और साथ ही मूंगफली मूली सिंघाड़े रेवड़ी इत्यादि अर्पण कर पवित्र धूप दीप दर्शा कर मनोकामना पूर्ण की प्रार्थना की
5, 11, 21,31, 51, 108 आदि परिक्रमा
पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा अनुसार मां तुलसा जी के सिहासन की अपनी श्रद्धा अनुसार पांच 11,31, 108 परिक्रमा कर पूजा अर्चना की साथ में ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप भी किया दिगंबर जी ने अवगत करवाया की प्रातः भोर में प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम दिनभर चलता रहा और कल प्रातः भी होगी
के पश्चात आज उठते हैं देव
कहते हैं विगत 4 माह से सोए हुए थे वो आज निद्रा से जागृत होते हैं इसीलिए इस एकादशी को देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है आज ही के दिन से शुभ कार्य विवाह मुहूर्त आदि भी प्रारंभ हो जाते हैं वर्ष भर में मात्र निर्जला एकादशी एवं देवोत्थान का बड़ा महत्व होता है
पौराणिक मंदिरों में ही रह गई है अब यह परंपरा
दिगंबर जी ने यह भी अवगत करवाया की कार्तिक मास के पूजा अर्चना की परंपरा अब जनपद के मात्र ऐतिहासिक पौराणिक प्राचीन सिद्ध पीठ स्थलों में ही यह परंपरा रह गई है
इस अवसर पर सवर्श्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी पंडित आशीष उनियाल भारत भूषण सुनील गोयल नवीन गुप्ता विकी गोयल राजकुमार गुप्ता अनुराग अग्रवाल कांता अग्रवाल मंजू श्रीमती प्रेमलता मित्तल रिचा शर्मा दीपक मित्तल रीना मित्तल मिस्त्री मित्तल आराध्य मित्तल मेगा गर्ग दिलीप सैनी अनिल गोयल शरद पंकज शर्मा वीरू गोयल आदि उपस्थित रहे संजय गर्ग सेवादल