श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल ने की बैठक

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल की बैठक मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें कल होने वाले गुरु पर्व एवं सावन मास के कार्यक्रमों पर सर्वसम्मति से निम्न सहमति बनी

गुरु पूजा

दिनेश पुरी जी ने विस्तार से अवगत करवाया की कल होने वाले गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मंदिर में गुरुदेव की प्रतिमा को भव्य सिहासन पर विराजमान कर उनकी पत्र पुष्प मिष्ठान आदि से पूजा अर्चना की जाएगी

सामूहिक जलाभिषेक

कल प्रात से ही सावन मास के जलाभिषेक भी प्रारंभ हो जाएंगे इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में साफ सफाई की तैयारी की गई भगवान भोलेनाथ का विल्व पत्र पुष्प पुष्पमाला फल पवित्र गंगाजल आदि से जलाभिषेक होगा

प्रत्येक दिन होगा विशेष श्रृंगार

श्री पृथ्वीनाथ महादेव का सावन मास में प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार से सायं काल में भव्य श्रृंगार किया जाएगा और उनकी सामूहिक आरती की जाएगी इस अवसर पर जो श्रद्धालु श्रृंगार करवाना चाहें वह मंदिर में संपर्क कर सकते हैं

प्रत्येक सोमवार को होगा सामूहिक रुद्राभिषेक व श्रृंगार आरती

प्रत्येक सोमवार को हरिद्वार से लाए पवित्र गंगा जल दूध दही पंचामृत इत्यादि से रुद्री पाठ ओके वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया जाएगा इसके पश्चात खीर का प्रसाद वितरण होगा और साय काल में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का विशेष श्रृंगार कर आरती होगी

वार्षिक भंडारा

7 अगस्त 2022 को मंदिर प्रांगण में हूं विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन होगा

हरिद्वार से आया पवित्र गंगाजल

कल रविवार को सेवादल व सेवादारों का जत्था हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर देर साईं मंदिर में पहुंचा पवित्र गंगाजल श्रद्धालुओं को जलाभिषेक एवं सामूहिक रुद्राभिषेक में प्रयोग किया जाएगा

भव्य बिजली की लड़ियों से सजेगा मंदिर

संपूर्ण सावन मास में मंदिर को बिजली की लड़ियों पत्र पत्र पुष्प आदि से सजाया जाएगा

बैठक में सर्व श्री राजेंद्र आनंद दिगंबर दिनेश पुरी दिगंबर भागवत पुरी दिलीप सैनी नवीन गुप्ता विक्की गोयल अनुराग अगरवाल तुषार बंसल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता आदित्य अग्रवाल प्रदीप गोयल आदि उपस्थित रहे

समस्त पत्रकार बंधु कल गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मंदिर में प्रात 10:00 बजे से सादर आमंत्रित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *