श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में कोरोना महामारी से बचाव के लिए दूसरा नि: शुल्क वैक्सीन शिविर का किया गया आयोजन

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में कोरोना महामारी से बचाव के लिए दूसरा नि: शुल्क वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया

दीप प्रज्वलन कर हुआ शुभारंभ

  श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी के चित्र के सम्मुख दिगंबर दिनेश पुरी जी, व महाकाल के भक्त और सेवा दल के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया

निशुल्क शिविर

शिविर में लगभग 223 लाभार्थियों ने वैक्सीनेशन करवाया जिसमें महिलाएं पुरुष युवा के साथ ही साथ बच्चों को भी को वैक्सीन व कोवीशीड के साथ ही बूस्टर डोज भी नियमानुसार लगाई गई

माननीयों ने भी लगाई अपनी हाजिरी

माननीय श्री लालचंद शर्मा माननीय पूर्व विधायक श्री राजकुमार जी के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद अजय सिंघल जी ने अपनी हाजिरी लगाकर लाभार्थियों व आयोजकों का समर्थन व सहयोग किया इस अवसर पर उन्होंने आम जनता से कोरोना से बचाव के लिए सभी से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया और सेवा दल द्वारा किए जा रहे इस रचनात्मक कार्य की प्रशंसा भी की
महाकाल के भक्तों ने की निस्वार्थ सेवा

कैम्प में महाकाल के भक्तों सामाजिक संस्था में निस्वार्थ अपनी सेवा की जिसमें उनके अध्यक्ष अंकुर जैन कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी ,गौरव तोमर, पुनीत मेहरा,नवेन्दु चौहान आदि टीम उपस्थित रहे

इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम में सम्मलित कोमल रावत,रूपा लक्ष्मी, मनीषा राणा के साथ ही दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी आचार्य भारत भूषण भट्ट माननीय लालचंद शर्मा माननीय राजकुमार राहुल शर्मा नवीन गुप्ता विक्की गोयल अंकुर जैन दीपक जेठी दीपक मित्तल अनुराग अग्रवाल दिलीप सैनी पंकज शर्मा, संजय कुमार गर्ग मीडिया प्रभारी सेवादल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *