देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री महाकाल सेवा समिति रजि० देहरादून, के कैम्प कार्यालय में भी ग्यारह दिन के लिए गणपति जी की स्थापना की गई है , संस्था के सभी सदस्यों द्वारा गणपति जी की बड़े ही श्रद्धा भाव से प्रतिदिन प्रातः और संध्या को पूजा अर्चना की जा रही है, इसी क्रम मे माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई , इस दौरान वाणी विलास तिवारी, अध्यक्ष रोशन राणा ,जितेंद्र मलिक, हेमराज अरोड़ा, डॉ नितिन अग्रवाल , राहुल माटा कृतिका राणा और अनुष्का राणा मौजूद रहे