श्री महाकाल सेवा समिति धर्मार्थ औषधालय का होगा शुभारंभ


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) रचनात्मक धर्मार्थ और सेवार्थ कार्यों के लिए प्रतिबद्ध श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा (श्री महाकाल सेवा समिति धर्मार्थ औषधालय) का शुभारंभ , दिनांक 3 दिसंबर दिन रविवार प्रातः 10 बजे मन्नू गंज हकीकतराय नगर पार्क के सामने होने जा रहा है, समिति सभी छेत्र वासियों को आमंत्रित करते हुए संस्था के अध्यक्ष रोशन राणा जी ने बताया कि कोरोना काल के बाद बहुत से लोगों के आम जन जीवन में गिरावट आई है, उसके बाद डेंगू चिकनगुनिया वायरस से कोई भी अछुता नहीं रहा जिसकी वजह से जीवन आसामान्य स्तर का लगने लगा है, सरकार द्वारा प्राप्त मात्रा में इलाज उपलब्ध है, लेकिन रोजमर्रा के जीवन में खांसी जुकाम बुखार जैसी छोटी मोटी बीमारियों के लिए बड़े बुजुर्गों को रोज-रोज अस्पतालों के चक्कर काटना और लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता है, जो कि कभी-कभी बहुत कष्टकारी साबित होता है, इसी के मध्य नजर (श्री महाकाल सेवा समिति धर्मार्थ औषधालय) का शुभारंभ 3 दिसंबर दिन रविवार प्रातः 10:00 बजे मन्नू गंज हकीकत राय नगर पार्क के सामने होना जा रहा है जिसमें समिति के बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, आलोक जैन, डा० नितिन अग्रवाल, हेमराज अरोड़ा, पुनीत जैन, राहुल माटा , अंकुर मल्होत्रा, कृतिका राणा , अनुष्का राणा सहयोग कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *