देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री महाकाल सेवा समिति रजि० द्वारा 11वां रक्त दान शिविर का आयोजन श्री शिरडी सांई श्रद्धा धाम तिलक रोड में किया गया, संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राणा जी ने बताया, जिसमे 51 यूनिट रक्त महंत इन्द्रेश अस्पताल को सौपा गया, मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा जी ने रक्तदान दाताओ को स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया, जिसमे प्रमुख रूप से डाक्टर मुकुल शर्मा जी ने 92वे बार रक्तदान किया ,संस्था की ओर से डाक्टर मुकुल शर्मा जी को सम्मानित किया गया, 140 रक्तदान कर चुके रेडक्रस सोसाइटी के अनील वर्मा जी ने रक्तदान दाताओ को रक्त दान के फायदे बताये और युवाओ को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया , रक्त दान मे बढ चढ कर लगातार भाग लेने वाले नागलिया परिवार के अक्षत नागलिया उनकी पत्नी स्रुतिका नागलिया और उनके भाई शुभांकर ने एक साथ रक्तदान किया ,फार्मा कम्पनी के पुनीत जैन जी ने अपने पूरी टीम के साथ रक्तदान किया, संस्था के आलोक जैन, हेमराज अरोड़ा, जितेन्द्र मल्लिक, सचीन जैन, डा० नितीन अग्रवाल, बी के शर्मा, संजीव गुप्ता, राहुल माटा हर्ष सूरी, कुलविर त्यागी, कृतिका राणा, अनुष्का राणा ने अपनी सेवाये दी
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0