
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री रामलीला कला समिति हनुमान चौक द्वारा आयोजित रामलीला भवन में आज पांचवे दिन श्री राम विवाह एवं रज्य अभिषेक की घोषणा , कैकेई दशरथ संवाद का सुंदर पारम्परिक मंचन का अवलोकन मथुरा से आये हुए कलाकारो द्वारा किया गया जिसे देख आये हुए सभी श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गये, बड़े हर्ष का विषय है की सभी वर्ग के लोग रामलीला के सुंदर मंचन को सराहा रहे हैं, जहां आजकल बच्चे मोबाइल फोन कुछ क्षंण भर के लिए भी नहीं छोड़ते वहां 3 घंटे लगातार वह बैठ कर रामलीला के सुंदर मंचन को देख रहे हैं, समिति के अध्यक्ष राकेश महेन्द्रू जी ने बताया की कुछ बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया है वह नेैशविला रोड डोभाल वाला से रात्रि में अपने परिवार के साथ रामलीला देखने आ रहे हैं यह बहुत खुशी की बात है
जिसमें आज आर एस एस के प्रांत प्रचारक शैलेन्द्र शर्मा एवं पुर्व मेयर सुनील उनियाल गामा ,
विशाल गुप्ता प्रदेश निकाय प्रकोष्ठ भाजपा ने रामलीला मंचन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सुंदर मंचन की भूरि भूरि प्रशंसा की समिति के अध्यक्ष राकेश महेंद्रू और संरक्षक मंडल के महामंत्री सोमप्रकाश शर्मा जी ने उनका मंच पर अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया इस दौरान धनप्रकाश गोयल, तरुण शर्मा, हर्ष कुमारअग्रवाल, दयाल चंद गुप्ता,अरविंद गोयल, शोभित मांगलिक, घंश्यामस्वरूप शर्मा बालेश गुप्ता, विकी गोयल, योगेश भटनागर, हरिश चौहान, शरद गोयल, मनोज कुमार, मनमोहन जयसवाल, रोशन राणा, मनोज सिंघल,उपस्थित रहे