
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री रामलीला कला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में आज वनवास जाने के उपरांत की लीला का बड़ा ही मार्मिक प्रसंग प्रस्तुत किया गया जिसमें भरत शत्रुघ्न द्वारा श्री रामचंद्र जी को वनवास छोड़कर अयोध्या आने पर दशरथ जी द्वारा पूछा गया कि श्री राम जी नहीं आए तब उन्होंने बताया कि श्री रामचंद्र जी ने आने से मना कर दिया है और वह 14 वर्ष के वनवास के लिए चले गए हैं यह सुनकर दशरथ जी को हृदय आघात हुआ और वह स्वर्गलोक को पधार गए, इसके उपरांत पूरी अयोध्या में शोक की लहर दौड़ जाती है सभी अयोध्या वासी शोक विलाप करते हैं , यह दृश्य सभी दर्शकों को भी रुला गया, इस दौरान समिति के अध्यक्ष राकेश महेंद्रू ,अरविंद गोयल ,सोम प्रकाश शर्मा ,हर्ष अग्रवाल, धन प्रकाश शर्मा, दयालचंद गुप्ता ,सतीश कश्यप, राकेश भंडारी ,विक्की गोयल, मनोज सिंघल, वेद प्रकाश, योगेश भटनागर ,हरीश चौहान, शरद कुमार, शुभम गोयल ,रोशन राणा, अनिल कुमार गोयल ,तुषार बंसल, अनिल कुमार व समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे