श्री राम मंदिर समिति दीपलोक कॉलोनी देहरादून एवं श्री श्री जगन्नाथ जी गुंडीचा रथ यात्रा आयोजन समिति द्वारा आज विश्व विख्यात भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का किया भव्य आयोजन

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री राम मंदिर समिति दीपलोक कॉलोनी देहरादून एवं श्री श्री जगन्नाथ जी गुंडीचा रथ यात्रा आयोजन समिति द्वारा आज विश्व विख्यात भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का भव्य आयोजन शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद्र सतपति जी के पावन सानिध्य में किया गया जिससे समस्त जनपद हरी मय हो गया

जगन्नाथ पुरी उड़ीसा की तर्ज पर होता है संपूर्ण आयोजन, 25 वी रथ यात्रा आज प्रातः काल में समस्त श्रद्धालु व पदाधिकारी प्रतिनिधि श्री राममंदिर में एकत्र हुए जहां भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की गई.
इसके पश्चात सभी भक्तों ने विगत 15 दिनों के पश्चात भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी के नवयौवन स्वरूप में दर्शन किए और अपना श्रद्धा से शीश नवाया इस वर्ष यह 25वी रथ यात्रा का आयोजन हो रहा है

गोटी पहुंडी विजे

भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी को चलते हुए देव भी कहा जाता है इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए भक्तों व अतिथियों ने हरि बोल के जोरदार जयघोष करते हुए सर्वप्रथम सुदर्शन जी को श्रद्धालुओं ने विशेष कालीन पर चला चला कर नंदीघोष रथ में विराजमान किया इसके पश्चात माता सुभद्रा जी भगवान बलभद्र और स्वयं श्री श्री जगन्नाथ जी भी रथ में आरूढ हुए

नंदीघोष रथ में हुए पूजा अर्चना

नंदीघोष रथ में रथयात्रा के सारथी डॉक्टर किशन अवतार और विशेष रूप से मुख्य अतिथि माननीय प्रेमचंद अग्रवाल महापौर सुनील उनियाल गामा जीने पूजा-अर्चना करवाई

छेहरा पहरा (रथ के सम्मुख झाड़ू बुहारू)

कहते हैं जब रथ यात्रा प्रारंभ होती है तो उस देश का राजा अथवा राज्य प्रमुख नंदीघोष रथ के आगे झाड़ू बुहारु कर सफाई करता है इसी क्रम में आज माननीय प्रेमचंद अग्रवाल माननीय सुनील उनियाल गामा माननीय सूर्यकांत धस्माना माननीय लालचंद शर्मा जी, रविंद्र आनंद आदि ने संयुक्त रुप से झाड़ू बुहारी लगाकर इस परंपरा का निर्वहन किया

हरि बोल के जयघोष से प्रारंभ हुई रथ यात्रा

इसके पश्चात सैकड़ों हजारों श्रद्धालुओं ने हरि बोल के जयघोष के साथ पवित्र दिव्या रस्सी को खींचना प्रारंभ किया और हरी नाम का संकीर्तन करते हुए यात्रा प्रारंभ हुई जो व श्री राम मंदिर से चलकर श्री राधे कृष्ण मंदिर किशन नगर चौक ने पहला पड़ाव लिया

मौसी के घर पर हुआ स्वागत

रथ यात्रा का श्री राधे कृष्ण मंदिर में जो श्री श्री जगन्नाथ जी की मौसी का घर कहा जाता है भव्य स्वागत किया गया और श्रृंगार अलंकार खाने-पीने की सामग्री भेंट कर भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की माल्यार्पण आदि से पूजा अर्चना व आरती की गई

सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है यात्रा

अवसर पर कैबिनेट मंत्री माननीय प्रेमचंद अग्रवाल जी ने सभी को रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह यात्रा सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है और हम सबको इसी प्रकार मिलजुल कर त्योहार मनाने चाहिए

यात्रा के सारथी

रथ यात्रा के सारथी इस वर्ष प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर किशन अवतार जी रहे

यात्रा मार्ग

यात्रा श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर किशन नगर चौक किशन नगर चौक से बिंदाल पुल, कनॉट प्लेस ,घंटाघर से घूम कर पुनः कनॉट प्लेस बिंदाल पुल होते हुए मंदिर में विश्राम लिया

मंदिर में हुई अद्भुत लीला

प्रभु श्री श्री जगन्नाथ जी जब रथ से उन्हें अपने घर में प्रवेश करने लगे तो माता महालक्ष्मी जी ने दरवाजे बंद कर दिए और रूस ने मनाने का दौर हुआ जिसमें माताजी कहती हैं कि आप अकेले परिवार के साथ घूम कर आ गए मुझे साथ नहीं ले गए तब प्रभु कहते हैं कि मैं आपके लिए बाजार से श्रृंगार की सामग्री वस्त्र फल इत्यादि लाया हूं तब माता प्रसन्न होकर प्रभु के आगमन के लिए दरवाजे खोल देती हैं और इसके पश्चात प्रभु की आरती होती है तथा सभी को महाप्रसाद भंडारे के रूप में वितरित होता है

रहणी प्रसाद होता है विशेष
यात्रा में भक्तों को श्री श्री जगन्नाथ जी का विशेष रहनी प्रसाद भी वितरित किया गया

रस्सी खींचने की रही होड

श्रद्धालुओं में रथ का रस्सा खींचने की और सी लगी रही

भव्य स्वागत

लगभग 3 वर्षों के पश्चात आयोजन होने के कारण जनपद वासियों ने रथ यात्रा का पुष्प पुष्प वर्षा खाने-पीने की सामग्री वितरित कर जोरदार स्वागत किया

माननीयों ने भी लगाई अपनी हाजिरी

माननीय प्रेमचंद अग्रवाल माननीय सुनील उनियाल गामा माननीय सूर्यकांत धस्माना माननीय लालचंद शर्मा सविता कपूर रविंद्र आनंद कमल बोहरा संगीता गुप्ता सीमा अवतार उपस्थित रहे

श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल ने किया संचालन

रथ यात्रा का संचालन श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल देहरादून द्वारा किया गया

संस्थाएं भी रही

महाकाल के दीवाने श्री श्याम प्रेमी परिवार श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर श्री बाबा बालक नाथ आयोजन समिति जय मां वैष्णो सेवा मंडल श्री श्याम सेवा मंडल श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल आदि आदि

इस अवसर पर सर्वश्री शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद्र सतपति डॉक्टर कृष्ण अवतार, पंडित पुरुषोत्तम डिमरी, अध्यक्ष प्रमोद गोयल सचिव अनिल बांगा, उत्सव मंत्री जे0एस0 चुग, कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा बालेस कुमार गुप्ता आरके गुप्ता हितेंद्र सक्सेना एलडी आहूजा संजय अग्रवाल अनिल आनंद, एसके गांधी अनुराग अग्रवाल नारायण दास विकी गोयल मदनलाल नवीन गुप्ता दीपक गर्ग अंकुश अग्रवाल संजय कुमार गर्ग
आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *