
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर देहरादून के द्वारा श्री राम लीला समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का घंटाघर पलटन बाजार में पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत मौके पर उपस्थित कार्यकारिणी में विहिप महानगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता हनुमान सेवा समिति संरक्षक सुरेश गुप्ता अध्यक्ष संदीप वाधवा मंत्री मनोज जुनेजा,बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा , विमान नगर मंत्री विशाल चौधरी,मनोज तोमर, अजय जौहर, संजय तोमर ,रतन श्रीवास्तव पल्लव वर्मा गौतम सलूजा, व अन्य और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।