
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री हनुमान मंदिर व बाल युवा संगठन खुडबुडा मोहल्ला द्वारा 9वे गणेश उत्सव का आयोजन किया जिसमे हफ्ते भर से चल रहे पुजा अनुष्ठान में आज सेमवाल पंडित जी द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई उसके उपरांत देहरादून के भजन गायक समीर दीप एंड पार्टी द्वारा गणपति महाराज की वंदना की गई एव भक्तों द्वारा देश की सुख समृद्धि विशेष ( डेंगू के प्रकोप से मुक्ति)की कामना कि गई इस आयोजन श्री महाकाल सेवा समिति का विशेष सहयोग रहा इस मौक़े पर सागर खरबन्दा, रोशन राणा, बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, राहुल माटा, वैभव तोमर, विधान शर्मा, पवन ठाकुर, राहुल माटा , गौरव खरबंदा, रजत, अंकित जैन अजय सचदेवा, राहुल सचदेवा, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।