देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्रृंखला ग्रुप द्वारा गीतों के माध्यम से किशोर दा की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि । सदी के महान गायक को स्मरण करने का अति सराहनीय कार्य है। रोशन लाल अग्रवाल किशोर दा जलवे आम करते हैं इनके गीत दवा का काम करते हैं। योगेश अग्रवाल देहरादून, आज शुभम् होटल देहरादून श्रृंखला ग्रुप द्वारा गीतों भरी शाम के माध्यम से किशोर दा की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे प्रसिद्ध शिक्षाविद् रोशन लाल अग्रवाल तथा समर्पित समाज सेवी योगेश अग्रवाल ने द्वीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड के किशोर कुमार पीयूष निगम के साथ अनेक गायन साधना के कलाकार मनीषा आले, प्रीति रावत, ज्योति झा, विनोद गुप्ता, अमित रावत, चरणजीत सोई, राकेश गोयल, कमल किशोर, संदीप गुप्ता,सुरेश राई, रामजी असवाल, संदीप अग्रवाल, कमल थापा, देव बुटोला आदि माता सरस्वती के साधकों द्वारा किशोर कुमार के गाये हुए गीतों को हृदय स्पर्शी अंदाज में पेश किया। श्री किशोर कुमार के चुटीले, गम्भीर तथा नटखट भरे अंदाज के गीतों को बहुत सराहा गया। गीतों भरी शाम का पीयूष निगम ने रोचक अंदाज में संचालन किया।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0