
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर प्रातः स्कूटर रैली व साँय को विचार गोष्ठी अम्बेडकर चौक (डी.एल.रोड चौक)पर अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ द्वारा की गयीं ।
आज प्रातः 8 बजे सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज द्वारा झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया रैली सीमेंट रोड , आर्य नगर , कंडोली ,अम्बेडकर नगर , ऋषिनगर , सहस्त्रधारा रोड आदि क्षेत्रों में नारेबाजी करते हुए संविधान की रक्षा के प्रति जनता को जागरूक किया गया ।
साँय हुई गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने संविदा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार भारत के संविधान को हटा कर उसकी जगह मनु स्मृति को लाना चाहते है जोकि महिलाओं, दलितों के शोषण पर टिका है । इसलिए संविधान की रक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए
इस अवसर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज , सुमेर चंद रवि , रामपाल सिंह ,