D.NEWS DEHRADUN : श्यामपुर झाझरा हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ अभियान के अंतर्गत सक्षम प्रशिक्षण संस्थान का 45 सदस्य दल आज दिनांक 7 /1/2019 को देहरादून वापस लौट आया है दल को श्यामपुर के नवनिर्वाचित पार्षद श्री गोविंद सिंह गुसाईं द्वारा हरी झंडी दिखाकर दिनांक 4 /1/2019 को रवाना किया गया था। दल को पूर्व प्रधान श्रीमती मंजू थापा, बिंदु वेद और श्री आशीष गुसाईं द्वारा प्रोत्साहित किया गया अपने चार दिवसीय अभियान में दल प्रथम दिवस ग्राम कोटी ढलानी विकास खंड विकास नगर पहुचा। दल ने वहां स्वच्छता संचेतना अभियान चलाया व पॉलिथीन दुष्प्रभाव के विषय में जनचेतना कार्यक्रम आयोजित किया। द्वितीय दिवस में कोटी भद्रराज मंदिर के पौराणिक पैदल मार्ग पर 10 किलोमीटर तक स्वच्छता अभियान चलाया तृतीय दिवस भद्रराज मंदिर परिसर की 200 मीटर की परिधि में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर में पर्यटकों के द्वारा प्लास्टिक की थैलियां प्लास्टिक की बोतलें अन्य प्लास्टिक का सामान बड़ी मात्रा में छोड़ा गया था। संस्था के स्वयंसेवकों के द्वारा बोतलों और पॉलिथीन को इकट्ठा किया गया और उसे इकट्ठा कर नीचे लाया गया ।चतुर्थ दिवस में दल बटोली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचा ।विद्यालय जो कि पिछले 3 वर्षों से बंद पड़ा था उसमें साफ सफाई की गई, प्रार्थना सभा, राष्ट्रगान आदि किया गया। तथा ग्राम वासियों के साथ में स्वच्छता प्रतिज्ञा ली गई। देहरादून पहुंचने पर श्यामपुर के पार्षद श्री गोविंद सिंह जी के द्वारा स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया और स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जहां आज का युवा नशे की गिरफ्त में लिप्त हो रहा है। वही इन युवाओं के द्वारा ऊठाया गया यह कदम प्रकृति व समाज हित में एक सराहनीय प्रयास है। समाज के लिए एक नई सोच लेकर चल रहे संस्था के संस्थापक श्री संजय जुयाल ने श्री गुसाईं जी का धन्यवाद अदा किया।
Related Posts

March 6, 2025
0
दून पुस्तकालय में समग्र विकास हेतु युवा संवाद सत्र का आयोजन


February 22, 2025
0