देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) सजग सांस्कृतिक समिति द्वारा इंदिरानगर दशहरा ग्राउंड में 60 फुट ऊंचे रावण का दहन किया गया, हजारों की भीड़ ने जय श्री राम के नारों से मेला स्थल गुजायमान हो गया, रावण दहन से पहले रंगा रंग आतिशबाजी, लंकादहन, विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, संस्था के उपाध्यक्ष दीप बछेती ने बताया कि कई दिनों की मेहनत के बाद 79 कलाकारों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर सचिव राज्यपाल स्वाति भदौरिया ने कहा कि यह पर्व हमें अहंकार को नष्ट कर समाज के लिए निः स्वार्थ भाव से कार्य करने का संदेश देता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीबीपी के पूर्व पुलिस उपमहानिदेशक प्रताप सिंह नेगी की।