देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) Clean and Green Environment Society द्वारा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कोटला संतौर के मैदान में वृहद वृक्षारोपण अभियान किया गया। इस अवसर पर आम, नींबू, बांस, नीम, जकरेंडा, अशोका, कटहल इत्यादि के 80 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा समिति से निवेदन किया गया कि स्कूल के मैदान में वृक्षारोपण किया जाए जिसे समिति ने स्वीकार करते हुए यहां वृक्ष लगाए।
वर्ष 2023 में Clean and Green Environment Society द्वारा किया गया यह तीसरा वृक्षारोपण अभियान है। विद्यालय के मैदान के किनारों पर बांस के वृक्ष लगाए गए क्योंकि इसके बगल से ही टोंस नदी होकर गुजर रही है जिससे बांस के पेड़ों को बढ़ने में अच्छी वृद्धि होगी। बाकी मैदान के कोनों में अन्य प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए।
वृक्षारोपण अभियान में समिति के सदस्यों के साथ साथ कोटला संतौर के स्थानीय निवासियों ने भी वृक्षारोपण में सहयोग किया और मिलकर वृक्ष लगाए साथ ही वृक्षों को बचाने का प्रण लिया तथा लगाए गए वृक्षों की सेवा करने का भी प्रण लिया।
इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, संयोजक नितिन कुमार, राकेश दुबे, हर्षवर्धन जमलोकी, प्रभजीत सिंह, संदीप मेंहदीरत्ता, सुमित खन्ना, अमरनाथ कुमार, सोनू वीर जी, विश्वास दत्ता, लोहित पांडे, मंजुला रावत, सोनिया, भूमिका दुबे, सृष्टि दुबे, प्रदीप रावत, हृदय कपूर, नमित चौधरी, शिवम शुक्ला, सुंदर शुक्ला उपस्थित थे।