देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज सयुंक्त विपक्ष एवं जनसंगठनों की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया तथा तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । आज सीपीएम ,सीपीआई ,सीपीआई (माले),यूकेडी ,,सपा ,जनता दल (एस),पीपुल्स फोरम ,सीटू ,एटक ,किसान सभा ,उत्तराखण्ड आन्दोलन कारी परिषद ,जनवादी महिला समिति ,कर्मचारी संघ आदि संगठन शामिल थे ।
ज्ञापन अपर सिटी मजिस्ट्रेट श्री जोशी को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में लाठीचार्ज के दोषी एस एस पी देहरादून को तत्काल प्रभाव से हटाने ,बेरोजगारों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लेने , बेरोजगारों की सभी न्यायोचित मांगों को पूरा करने ,यूकेसीसी के अध्यक्ष मार्तोलियाजी को तत्काल प्रभाव से हटाने आदि मांगें प्रमुख थी ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा है कि पुलिस द्वारा सरकार एवम् एस एस पी के आदेश पर बेरोजगारों पर रात्रि को बतमीजी एवं लाठीचार्ज तथा दूसरे दिन पुनः बेरोजगारों के साथ बेहरमी से लाठीचार्ज करने की कड़े शब्दों में निन्दा की है ।वक्ताओं ने एक स्वर से बेरोजगारों की न्यायोचित मांगों को पूरा करने की मांग की है ।
इस अवसर पर सीपीएम के राजेंद्र सिंह नेगी ,राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,सीपीआई के अशोक शर्मा ,एस एस रजवार ,हरिओम ,,सपा के नौशाद ,जनता दल एस हरिजन्दर सिंह ,उत्तराखण्ड आन्दोलन परिषद के नवनीत गुसांई , किसान सभा के सुरेंद्र सिंह सजवाण , सीटू सचिव लेखराज , कमरूद्दीन , सुधा देवली , महिला समिति इन्दुनौडियाल , पीपुल्स फोरम के जयकृत कण्डवाल , सीटू के किशन गुनियाल, ,भगवन्त पयाल, रविन्द्र नौडियाल , कर्मचारी नेता एस एस नेगी ,एस एफ आई के नितिन मलेठा आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे ।