ऊर्जा प्रदेश का मखौल बना दिया ऊर्जा निगम ने :- आप
देहरादून , (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर ऊर्जा निगम द्वारा बिजली के बिलों में सर चार्ज के प्रस्ताव को मखोल करार दिया उन्होंने कहा कि एक और उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है जबकि समय-समय पर रेट बढ़ाकर और सर चार्ज लगाकर ऊर्जा निगम द्वारा बिजली के दामों को बढ़ाया जाता है ऊर्जा निगम की इस हरकत ने ऊर्जा प्रदेश की संज्ञा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
उन्होंने कहां की औद्योगिक एवं व्यवसायिक बिजली की दरों में सर चार्ज लगाकर वृद्धि का प्रस्ताव सरासर गलत है इससे ना सिर्फ महंगाई बढ़ेगी बल्कि उद्योग धंधे वाले लोग उत्तराखंड में नया उद्योग लगाने से भी बचेंगे क्योंकि व्यवसायिक बिजली बिलों में ₹2 प्रति यूनिट सर चार्ज लगाने की तैयारी है वही ऊर्जा निगम ने घरेलू बिजली खर्च पर 200 यूनिट तक 15 पैसे और 300 यूनिट तक 30 पैसे प्रति यूनिट सरचार्ज लगाने की तैयारी की है उन्होंने सर चार्ज लगाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसका कड़ा विरोध किया ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार उपभोक्ताओं को सस्ती और फ्री बिजली मुहैया करा रही है वहीं पंजाब का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में 1 जुलाई से 300 यूनिट घरेलू बिजली एकदम मुफ्त कर दी गई है तब भी वहां की सरकारें अपना कामकाज अच्छे तरीके से चला रही हैं फिर उत्तराखंड जो कि ऊर्जा प्रदेश है वहां बार-बार सर चार्ज और बिजली दर को बढ़ाना भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है क्योंकि उत्तराखंड सरकार घाटे पर चल रही है और इसके मंत्री जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को डकार कर मजे ले रहे हैं उन्होंने कहा कि वे इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हैं एवं इस प्रस्ताव को निरस्त किए जाने की मांग करते हैं।