Breaking News

सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी मातृशक्ति

सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी मातृशक्ति
संवाद सहयोगी, मानिला (रानीखेत): लाखों रुपये बहाकर भी पिछले ढेड दशक से सड़क तैयार न हो सकी

D.NEWS DEHRADUN संवाद सहयोगी, मानिला (रानीखेत): लाखों रुपये बहाकर भी पिछले ढेड दशक से सड़क तैयार न हो सकी तो मातृ शक्ति का धैर्य जवाब दे गया। सरकार व विभाग के खिलाफ सैंकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आई। बारिश के बीच जुलूस निकाल प्रदर्शन कर तंत्र पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप लगा गुबार निकाला। तो टूक चेताया कि अब भी सड़क निर्माण पूरा न हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले पीपना, मंहैत, डगूंला आदि गांवों के ग्रामीण सड़क पर उतर आए। तहसील में प्रदर्शन कर सभा की। वक्ताओं ने कहा कि स्वीकृति के बाद 15 वर्ष बाद भी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा ना हो सका। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के साथ कार्यदायी संस्था की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। कहा रोड न होने के कारण क्षेत्र की हजारों की आबादी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि रिवाखाल से मल्ला किचार होते हुए तल्ला किचार तक तक तीन किमी सड़क निर्माण, आसूतले रामपुर के मध्य गधेरे में पुल निर्माण, सड़क का चौड़ीकरण व डामरीकरण, पीपना मंहैत व डंगूला मोटर मार्ग को चमकना, डढरिया, तराड़ तक विस्तारीकरण किया जाना है। चेतावनी दी शीघ्र कार्य पूरा नहीं किया गया तो आदोलन तेज कर दिया जाएगा। बाद में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह परिहार, श्याम खर्कवाल, किशन राम, प्रेम सिंह, प्रमोद सिंह, हरीश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *