देहरादून एस एस पी एवं चयन आयोग के अध्यक्ष मार्तोलिया को तत्काल हटाने की मांग की
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) सर्वदलीय एवं सामाजिक संगठनों की बैठक पूर्व आई ए एस अधिकारी श्री एस एस पांगती की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिया गया है कि :-
(1)बेरोजगारों पर बर्बर लाठीचार्ज के दोषी एस एस पी देहरादून श्री दलीपसिंह कुंवर को तत्काल प्रभाव से हटाकर उनके खिलाफ समुचित कार्यवाही सुनिश्चित किया जाऐ ।बेरोजगारों पर झूठे मुकदमें वापस लिऐ जाऐ ,गिरफ्तार आन्दोलकारियों को बिना शर्त रिहा किया जाऐ ।
(2) बेरोजगारों पर बर्बर लाठीचार्ज के दोषियों को दण्डित किया जाऐ तथा अशोभनीय व्यवहार के लिए एस डी एम सदर दुर्गापाल के व्यवहार की जांच की जाऐ तथा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाऐ ।
(3)हाल ही में नियुक्त कर्मचारी चयन आयोग (uksssc) के अध्यक्ष जी एस मार्तोलिया को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाऐ ,उनकी सम्पत्ति की उच्चस्तरीय जांच की जाऐ ।
(4) बेरोजगारों को अविलंब नियुक्ति दी जाऐ ।
(5) भर्तियों में धाधंलियों की सीबीआई जांच की जाऐ ।
(6)जोशीमठ आपदा पीड़ितों की समुचित सहायता सुनिश्चित की जाऐ ।
(7)मुख्यमंत्रीजी वार्ता हेतु तत्काल समय सुनिश्चित करें ।
बैठक का संयोजन डाक्टर एस एस सचान ने किया ।
बैठक में सीपीएम के राज्यसचिव राजेंद्र सिंह नेगी ,सीपीआई के राज्यसचिव जगदीश कुलियाल ,माले गढ़वाल सचिव इन्द्रेश मैखुरी ,सपा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल शर्मा ,राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के अध्यक्ष नवनीत गुसांई , उत्तराखंड क्रांति दल के लताफ़त हुसैन , उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक , अर्धसैनिक सयुंक्त मोर्चा के महामंत्री पी सी थपलियाल , पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष जयकृत कण्डवाल , जनसंवाद के महामंत्री सतीश धौलाखण्डी ,सीपीएम के जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश , सर्वोदय मण्डल के हरबीर कुशवाहा , यशवीर आर्य ,एटक के महामंत्री अशोक शर्मा,सीटू राज्य सचिव लेखराज ,एस एफ आई राज्यसचिव हिमांशु चौहान ,महिला समिति की उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल , परम्परागत वन निवासी नुर मौहम्मद ने विचार व्यक्त किये । बैठक में वालेश बवानिया , महिपाल यादव, ज्ञानचन्द यादव , एस एस रजवार आदि प्रमुख थे ।बैठक परेड ग्राउण्ड स्थित सपा प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई ।