श्रीमती अनुराधा कुमार, मुख्य शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, सहारनपुर रोड, देहरादून और श्री रतनदीप श्रीवास्तव, उप प्रबंधक/नोडल अधिकारी, डिजिटल बैंकिंग, साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर राज्य कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून में आज 02.11.2022 (पहला बुधवार) को धन की सुरक्षा के लिए गूगल पे, नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुरक्षा और उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी और साथ ही किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी न बताएं किसी को भी बैंक द्वारा जारी किए गए क्रेडिट और डेबिट कार्ड को अक्षम रखने आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री राम नारायण, प्रभारी निदेशक, ने दी गई जानकारी पर अमल करने हेतु सभी का आवाह्न किया।श्री बीएस कंडारी, सहायक निदेशक- I ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यालय में उपस्थित कर्मियों/ अधिकारियों ने अपनी शंकाएं जाहिर की और उनका समाधान बैंक के विशेषज्ञों द्धारा किया गया। यह सत्र बहुत उपयोगी रहा भविष्य में भी ऐसे अन्य उपयोगी जानकारी हेतु सत्र आयोजित कर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जागरूक किया जायेगा।