साइबर जागरूकता दिवस पर बैठक का किया आयोजन

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) राज्य कर्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के परिसर में राज्य निदेशक प्रभारी श्री राम नारायण जी की अध्‍यक्षता में साइबर जागरूकता दिवस बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे कार्यालय के उपस्थित कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया। उक्‍त कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्मिकों द्वारा  अपने-अपने अनुभव साझा  किये जिनका उल्‍लेख निम्‍न प्रकार है:-

1. श्री शोलन्‍द्र, बैंक एक्‍सपर्ट /सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ने अवगत कराया कि कोई भी अपना ओ टी पी साझा न करें तथा अजनबी लिंक को न खोले, इससे धोखाधडी से बचा जा सकता है। राज्‍य कार्यालय, देहरादून के ग्रुप में धोखाधडी से बचने के लिए एक मैसेज साझा किया, जिसमे 155260 नम्‍बर के बारे में अवगत कराया गया। यदि आपके खाते से पैसा निकल जाता है, तो 24 घण्‍टे के अन्‍दर उक्‍त नम्‍बर पर बैंक में रजिस्‍ट्रड मोबाइल नम्‍बर से फोन करें तथा मांगी गई जानकारी उपलब्‍ध कराऐं। ऐसा करने से आपका पैसा 24 घण्‍टे में वापस हो जाएगा। 

2. श्री तिलक राज सिंह, सहायक (प्रशासन) अवगत कराया कि +92 से होने वाला नम्‍बर न उठाऐं, य‍ह नम्‍बर पाकिस्‍तान का है। जब हम वॉइस रिकॉर्ड करते हैं एवं फोटो मिडिया पर Allow एवं Block की अनुमति मांगता है, इसे हमें Block पर क्लिक करना चाहिए। श्री तिलक राज द्वारा राज्‍य कार्यालय, देहरादून के ग्रुप में  एक मैसेज शेयर किया, जिसमे सार्वजनिक स्‍थान पर wifi, Bluetooth, Location आदि ऑफ रखने की सलाह दी गई है। क्‍योंकि  इनके ऑन रहने से आपके मोबाइल के wifi, Bluetooth, Location आदि में उस क्षेत्र चल रहे wifi, Bluetooth, Location के मैसेज आते-रहते हैं, जिससे मोबाईल का डाटा शेयर हो जाता है।

3. श्री धनेश कुमार, वरिष्‍ठ कार्यकारी (एुफ बी ए ए) ने अवगत कराया कि जब हम ऑनलाइन सामान खरीदते हैं, तो हमारे मोबाईल में ओ टी पी आने लगते हैं, जो सभी एक जैसे होते हैं,  तथा सामान डिलीवरी के समय यही मैसेज देना चाहिए। क्‍योंकि आज के समय में सामान डिलीवरी के बहाने आपसे ओ टी पी पूछा जाता है, सामान के लालच में हम ओ टी पी शेयर कर देते हैं, जबकि हमने सामान मंगवा ही नहीं। अत: यदि हमने सामान नहीं मंगवाया है, तो ओ टी पी शेयर न करें, ताकि धोखाधडी से बचा जा सके।
4. श्री धनपाल सिंह रावत, चालक ने अवगत कराया श्री कृष्‍ण शाह, केशियर, राजघाट, नई दिल्‍ली के पास अनजान व्‍यक्ति को फोन आता है, वह कहता है कि मैं बैंक से कॉउण्‍टर  न 9 से बोल रहा हॅु, अपना नाम भी सही बताता है, जिससे  श्री कृष्‍ण शाह को पूरा भरोसा हो जाता है। श्री कृष्‍ण शाह बैंक खाते से संबंधित पूर्ण जानकारी उपलब्‍ध करा देते हैं, कुछ समय पश्‍चात श्री कृष्‍ण शाह जी के खाते से रू 40000.00 निकल जाते हैं। श्री कृष्‍ण शाह बैंक जाते हैं, उस बैंक कर्मचारी से मिलते हैं, जिसका फोन आया था, वह कहते हैं मैने फोन किया ही नहीं। यहां यह उल्‍लेख किया जाता है कि  बैंक कभी भी आपके खाते की जानकारी नहीं मांगता।

5. श्री एस आर डोभाल, तकनीकी विशेषज्ञ ने अवगत कराया कि मैं एक बार ए टी एम से पैसे निकालने गया, कुछ समय तक ए टी एम से पैसे नही निकले, न ही ट्रांजक्‍शन निरस्‍त हुआ, मैं ए टी एम से बाहर आया। वहीं पर किसी दूसरे व्‍यक्ति ने अवगत कराया कि आपका ट्रांजक्‍शन निरस्‍त नहीं हुआ, अभी आप यही पर इंतजार करें, फिर कुछ समय बाद उसी ट्रांजक्‍शन से पैसे निकल गये। अत: हमें पैसे निकालते समय सर्तक रहना चाहिए एवं यदि ट्रांजक्‍शन करने पर पैसे नहीं निकलते हैं, तो ट्रांजक्‍शन निरस्‍त करना चाहिए एवं एवं ए टी एम पर आनेवाले मैसेज को पढना चाहिए।

6. अध्‍यक्ष महोदय द्वारा अवगत कराया कि आज का समय ऑनलाईन का समय है, अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। ऑनलाईन में जितने सुविधा है, उतनी अधिक कठिनाइयॉं भी है। आज की बैठक में आज जो अनुभव साझा किये, उनसे हमे सीख लेनी अति आवश्‍यक है, तभी हम अपने आपको एवं सगे-संबंधियों को  धोखाधडी से बचा सकते हैं।

7. उक्‍त कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री बिजेन्‍द्र कुमार, आशुलिपिक द्वारा एक घटना साझा कि एक बार मेरे मोबाईल पर फोन आता है कि आपने एक गाडी जीती ली है। इसे प्राप्‍त करने के लिए हमारे खाते में रू 12000.00 डाल दीजिए और आप पश्चिम बंगाल में आकर गाडी लें जाऐं। मैने साफ मना कर दिया मुझे गाडी नहीं चाहिए। दोबारा उसका फोन नहीं आया। अत:  हमे अजनबी नम्‍बर का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए।
अत: अतं में उन्‍होने अवगत कराया कि प्रत्‍येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर अपराधों से बचने के लिए जानकारी दी जा रही है। इससे हम सभी को सर्तक, सजगत एवं जागरूक  रहने  की आवश्‍यकता है अर्थात सावधानी ही बचाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *