
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) लक्सर, खानपुर में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की शिविर में डॉ निशंक ने सरकार द्वारा संचालित कई करोड़ के विकास योजनाओं का लोकार्पण किया और 50 करोड़ से अधिक विकास योजना का शिलान्यास किया इस मौके पर खानपुर क्षेत्र के गरीब महिलाओं को पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए आवास की चाबियां सौपी इसके अलावा दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों को समाज कल्याण की ओर से मुहैया कराई गई ट्राई साइकिल दी गई और क्षेत्र की चार कन्याओं को सरकार की विवाह सहायता योजना के तहत 50-5ओ हजार रुपये के कन्यादान राशि के चेक दिए गए साथ ही क्षेत्र की कई महिलाओं को महालक्ष्मी किट सोपी गई और बाढ़ प्रभावित एक दर्जन से अधिक लोगों को बाढ़ राहत के चेक भी जारी किए गए इस मौके पर डॉक्टर निशंक ने कहा कि भाजपा केंद्र में राज्य की सरकार अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि हाल ही में लोकसभा सत्र में पीएम मोदी ने देश की आधी आबादी महिलाओं को आरक्षण देकर साबित कर दिया है कि सरकार महिलाओं को उनकी बराबरी का दर्जा देने के साथी उनके अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही है उन्होंने कहा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के सर्व समाज का विकास करने में लगी है प्रदेश में चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाया गया है हर घर में नल और जल पहुंचाया गया है आवास रास्ते शिक्षा चिकित्सा जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएं प्रत्येक व्यक्ति को देने का काम भाजपा की सरकारी कर रही है उन्होंने दावा किया की सरकार के कामों से खुश देश की जनता 2024 के चुनाव में एक बार फिर मोदी को ही प्रधानमंत्री बनने जा रही है इस मौके पर पूर्व विधायक कर प्रणव सिंह चैंपियन और जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने सरकारी की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अब जो पैसा सरकार की तरफ से जारी होता है वह 7% लोगों के विकास में खर्च होता है भ्रष्टाचार पर प्रदेश की सरकार ने पूरी तरह अंकुश लगाया है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण देकर सिद्ध कर दिया है की सरकार सबका विकास चाहती है इस मौके पर समाज कल्याण राजस्व विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे