
देहरादून: (चम्पावत) सावन के महीने की शुरुआत हो गई है और आज सावन माह का पहला सोमवार है। सावन का पावन महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। सावन के माह में आने वाले हर सोमवार को विशेष रुप से भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। आज सावन माह के पहले सोमवार को चम्पावत जिले के विभिन्न मन्दिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। जिले के रिषेश्वर, बालेश्वर और मानेश्वर सहित कई शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया और भगवान शिव से शांति और सौभाग्य बनाए रखने की कामना की।