देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़)आज #WorldTourismDay के अवसर पर उत्तराखण्ड एडवेंचर फेस्ट के उद्घाटन समारोह में साहसिक खेलों से संबंधित लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। हमारा प्रदेश हर प्रकार की संभावनाओं से युक्त है एवं हमारी देवभूमि नदियों, झरने, पहाड़, बुग्याल जैसे तमाम प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है।
उत्तराखण्ड के पर्यटन उद्योग को एक स्थायी, पर्यावरण के अनुकूल उद्योग के रूप में विकसित करने के मार्ग तलाशने के लिए पर्यटन मंत्रालय के तहत एक समर्पित इकोटूरिज्म विंग का गठन एवं नवंबर, 2021 में कुमाऊं के रामनगर में साहसिक कार्य पर निवेश सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा।
शहरी विकास और आवास विभाग विशेष रूप से उत्तराखण्ड के पर्यटन स्थलों के लिए बहु स्तरीय कार-लिफ्ट पार्किंग स्थान स्थापित करने के लिए एक परियोजना शुरू करेंगे। खेल विभाग की ओर से पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री Satpal Maharaj जी, श्री Ganesh Joshi जी एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे।