
D.NEWS DEHRADUN : कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर प्लेट ग्रुप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। रविवार को मैच के चौथे दिन की सुबह महज दो ओवर में गेंदबाजों ने मेघालय की पारी 95 रन पर समेट दी और उत्तराखंड को 414 रन से बड़ी जीत दिलायी। दो मैचों में जीत के साथ उत्तराखंड के अब 13 अंक हो गए हैं। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मेघालय और उत्तराखंड के बीच खेले गए मैच में रविवार को अंतिम दिन महज औपचारिकता हुई। तीसरे दिन का खेल खत्म हो होने पर मेघायल की टीम 23 ओवर में 85 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। रविवार की सुबह मेघालय की टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों से मैच बचाने की उम्मीद की जा रही थी। मगर मेघालय की टीम ने सुबह पहले ओवर में ही हाथ खड़े कर लिए। उत्तराखंड ने मेघालय की पारी 95 रन पर समेट दी। दूसरी पारी में मेघालय के लिए एकमात्र योगेश तिवारी 32 रन बनाकर थोड़ा बहुत संघर्ष कर सके। उत्तराखंड के अग्रिम तिवारी ने दूसरी पारी में 29 रन देकर 5 विकेट लिए।
टीम ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है। पीयूष जोशी ने दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत दी। पहली पारी में बल्लेबाज तेज रन बनाने के चक्कर में जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद कोच ने सभी को लंबे समय तक खेलने के लिए कहा। दूसरी पारी में सौरव और विजय शर्मा ने शतक लगाकर अच्छी वापसी की है। गेंदबाजी हमारी मजबूती है और अभी तक गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अपने घरेलू मैदान में यह हमारी पहली जीत है, दूसरे मैच में भी हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे।
अजीत सिंह रावत, कप्तान उत्तराखंड
मैच के बाद उत्तराखंड ने नेट पर बहाया पसीना
रविवार की सुबह मैच जल्दी खत्म होने के बाद उत्तराखंड की टीम को रिलेक्स नहीं मिल सका। टीम के कोच वी वेंकट राम ने तुरंत नेट सेशन शुरू करवा दिया। इस दौरान कोच ने सागर रावत को नई गेंद के सामने बल्लेबाजी करवायी। करीब सुबह साढ़े 11 बजे तक उत्तराखंड के बल्लेबाज अजीत सिंह रावत, आदित्य सेइी, कमलेश कन्याल, सौरव चौहान, विजय शर्मा ने बारी-बारी से बल्लेबाजी की। नेट सेशन के दौरान लोकल खिलाड़ी भी गेंदबाजी के लिए पहुंचे हुए थे। नेट सेशन के बाद टीम को राहुल द्रविड़ का वीडियो दिखाकर जानकारियां दी गईं।