देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने परिवहन निगम कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से उनकी मांगे पूरी करने की मांग की ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज व सीटू से सम्बद्ध उत्तराखंड राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामन्त्री दयाकिशन पाठक ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि उत्तराखंड राज्य पथ परिवहन निगम का गठन आम जनता को सस्ती सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने हेतु किया गया था किंतु सरकार द्वारा जहां एकतरफ कर्मचारियों की जायज मांगों को दरकिनार कर उत्तराखंड के सभी रूटों पर निजी बस कम्पनियों को बसे चलाने हेतु दे रही है जिससे कर्मचारियों का तो अहित होगा ही वहीं आम जनता से सस्ती व सुरक्षित परिवहन सेवाएं छीनी जा रही है वही निगम की बेसकीमती सम्पत्तियों को ओनेपोने दामो में बेच रही है वही परिवहन निगम के अधिकारियों व सरकार की गलत नीतियों के कारण परिवहन घाटे में जा रहा है जिससे सेवानीवर्त कर्मचारियों को ग्रेजएटी (उपादान) की धनराशि तक नही दी गई है । जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है इस अवसर पर उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार उत्तराखंड परिवहन निगम के घाटे को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता दे व परिवहन निगम को मजबूत करने हेतु नई बसों को शामिल कर निजी हाथों में देने की नीति को समाप्य करें ।
उन्होंने कर्मचारियों की अन्य मांगों को पूरा करने की मांग सरकार से की है व संघर्ष रत निगम कर्मचारियों का समर्थन किया है ।