
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) सीटू से सम्बद्ध ई-रिक्शा वर्कर्स यूनियन द्वारा पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ पुलिस महानिदेशक व वरिष्ठ अधीक्षक को ज्ञापन दिया इस अवसर पर सीटू महामन्त्री लेखराज ने कहा कि सेलाकुई , सहसपुर व शहर में पुलिस द्वारा ई – रिक्शा वर्कर्स का उत्पीड़न किया जा रहा है जिससे उनके आगे रोजी रोटी का प्रश्न उत्त्पन्न हो गया है उन्होंने बताया कि संभागीय परिवहन प्राधिकरण के द्वारा उनके विरोध में लिए गए निर्णय बिरोध करेंगे यदि यह वापस नही होता है तो वे प्राधिकरण के घेराव भी करेंगे ।
इस अवसर पर अनन्त आकाश , नवनीत गुस्साई , सुरेंद्र सिंह बिष्ट , ई – रिक्शा वर्कर्स यूनियन के महामन्त्री बिलाल अहमद , भगवंत पयाल , रविन्द्र नौडियाल , साबिर अली राम सिंह भंडारी आदि उपस्तिथ थे ।