
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) सीटू से सम्बद्ध जल निगम जल संस्थान मजदूर यूनियन का धरना 39 वें दिन भी जारी सीटू प्रतिनिधि सीटू से सम्बद्ध जल निगम जल संस्थान मजदूर यूनियन का धरना मांगों को लेकर 39 वें दिन भी जारी सीटू प्रतिनिधि मंडल प्रबन्ध निदेशक एस.सी.पंत से मिला प्रतिनिधि मंडल में सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी , जिला महामंत्री लेखराज भगवंत पयाल , रविन्द्र नौडियाल उपस्तिथ थे
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल निगम मुख्यालय पर कर्मचारी धरने पर बैठे है किंतु मांगो पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है ।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मांगों पर कार्यवाही नही की जाती है तो सीटू अधिकारियों का घेराव करेगी जिस पर प्रबन्ध निदेशक एस.सी.पंत द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि कर्मचारियों की मांगो पर शासन स्तर पर कार्यवाही गतिमान है जिसके परिणाम शीघ्र ही आ जाएंगे और वे व्यक्तिगत रूप से भी प्रयास कर रहे है । इस अवसर पर उनके द्वरा शासन में भी फोन पर वार्ता की गई ।
उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को कार्यवाही का आश्वाशन दिया ।
इस अवसर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द राजपूत ,महामन्त्री चिरंजीव लाल डोभाल किशन सिंह रावत , कमल सिंह बर्थवाल , पुष्कर सिंह बिष्ट , प्रदीप सिंह कोठियाल , नरेंद्र सिंह रावत , अरविंद दुबे , दिनेश नौटियाल , सीताराम , मीन प्रसाद , रोशन डंडरियाल , अखिलेश जुयाल , श्रीपाल सिंह , रमेश सिंह सैनी ,सुबोध काला, राधा देवी, आशीष चौहान