सेवादल द्वारा 06 एवं 07 सितंबर दो दिन मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्मोत्सव

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) दिगंबर भागवत पुरी जी ने अवगत करवाया कि श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में 6 व 7 सितंबर 2 दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा जिसमें 06 सितंबर को वर्तियों का पर्व मनाया जाएगा 07 सितंबर को भव्य नंद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा

6 सितंबर को आकर्षक झांकियां

सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि इस वर्ष मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी जिसमें कुम्हार के चाक पर बाल स्वरूप में राधे कृष्णा जी द्वारा घड़े बनाते हुए, शंख पर विराजमान बाल स्वरूप श्री कृष्ण जी विशाल कालिया नाग पर श्री कृष्ण जी के साथ ही एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी

फैंसी ड्रेस,राधा कृष्ण जी स्वरूप

6 सितंबर को मंदिर प्रांगण में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें जो बच्चे राधे कृष्ण के स्वरुप बनकर आएंगे और प्रश्नों के उत्तर देंगे उनको आकर्षक पुरस्कार भेंट किए जाएंगे साथ ही साथ मातृशक्ति द्वारा सुंदर भजन व उन पर नृत्य का कार्यक्रम भी होगा

लड्डू गोपाल का होगा अभिषेक

मध्य रात्रि में श्री कृष्ण जन्म के पश्चात मंदिर में विराजमान श्री लड्डू गोपाल जी का पवित्र गंगा जल दूध दही पंचामृत इत्यादि से मंत्रों के वैदिक मंत्रोचार के साथ अभिषेक किया जाएगा उसके पश्चात उन्हें सुंदर सजे पालने में विराजमान कर उनकी आरती होगी और उसके पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा

हरिद्वार से मंगाई गई विशेष पोशाक

लड्डू गोपाल जी के लिए हरिद्वार से विशेष पोशाक मंगवाई गई है

पालना होगा आकर्षण का केंद्र

जिस पालने में लड्डू गोपाल जी विराजमान होंगे वह सभी के आकर्षण का केंद्र होगा पालने को गुब्बारे व फूलों से भव्य रूप से सजाया जाएगा

माखन मिश्री का भोग

मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को माखन मिश्री का भोग वितरित किया जाएगा

सूखे धनिया व पंचामृत का लगेगा भोग श्रद्धालुओं में होगा वितरित

7 सितंबर को होगा भव्य नंद उत्सव

7 सितंबर को रात्रि में मंदिर प्रांगण में मथुरा वृंदावन के कलाकारों की टीम भव्य नंद उत्सव प्रस्तुत करेंगी जिसमें भगवान श्री कृष्ण की रासलीला जादू दिखाते श्री कृष्ण गंगा स्वच्छ की सामाजिक झांकी देशभक्ति की झांकी और इसी के साथ ही फूलों की होली प्रस्तुत की जाएगी
विशेष रूप से बादलों में बने शिवाजी आकर्षण का केंद्र होंगे

11 सितंबर को मनाई जाएगा छठी पर्व

समस्त पत्रकार बंधु मंदिर प्रांगण में 06व 07 सितंबर को रात्रि 8:00 बजे से मंदिर प्रांगण सादर आमंत्रित हैं

इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी नवीन गुप्ता एडवोकेट राजकुमार गुप्ता विकीगोयल रोहित सोहनलाल अग्रवाल दीपक मित्तल प्रीति गुप्ता अनामिका जिंदल दिलीप सैनी विनोद अग्रवाल ललित आहूजा प्रदीप गोयल संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे
संजय गर्ग सेवादल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *