आज सोच और समर्पण कल्याण समिति के द्वारा शास्त्रीनगर सीमाद्वार में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से पार्षद श्रीमती मीरा कठैत , समीति की अध्य्क्ष श्रीमती रंजना छेत्री जी ने वृक्षा रोपण कर कॉलोनी वासियों के सहयोग से फलदार वृक्ष लगाए एवं कॉलोनी वासियों को पौधौं के देखरख की जिम्मेदारी सौंपी और स्वच्छता और पर्यावरण को बढाने का संदेश दिया जिसमें बच्चों का भी सहयोग सराहनीय रहा कार्यक्रम में इंद्रानगर व्यपार मंडल के अध्यक्ष श्री गोविंद बल्लभ बिष्ट , प्रदीप उनियाल, संजय छेत्री,शिव नारायण, सचिन धीमान,प्रमोद शर्मा,राम लक्ष्मी, विजय लक्ष्मी, सरिता डंगवाल, प्रणव उनियाल,आदि मौजूद रहे।