देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) केंद्रीय विद्यालय ITBP शिफ्ट-2 द्वारा पौधारोपण समारोह का आयोजन स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बड़े उत्साह के साथ किया गया। जिसमे खादी और ग्रामोद्योग राज्य आयोग , उत्तराखंड के उप निदेशक श्री राम नारायण , सहायक निदेशक श्री बी ० एस० कंडारी , श्री बिजेंद्र कुमार एवं उनकी सहयोगीगण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । जिन्होंने पांच विभिन्न प्रकार के पौधे विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य श्री संजय कुमार एवं उप प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल की सहभागिता से रोपित किये । केंद्रीय विद्यालय शिफ्ट २ के कक्षा ९ के छात्रों ने बेहद ख़ूबसूरत व शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया। “वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ” नाटक विद्यालय की शिक्षिका संजना रॉय के निर्देशन में सुबोध , नीरज , अनंत , कृष्णा , एंजेल , समृद्धि , नंदिनी , अन्वेषा , वैष्णवी एवं ऋषिका ने अपने पात्र को बखूबी निभाया। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर निर्देशक महोदय जी ने पुरस्कार के रूप में २१००/- रूपए प्रदान कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। शिक्षिका पूजा शर्मा एवं शिक्षिक श्री कृष्ण कान्त तिवारी के मार्गदर्शन से भारत स्काउट एंड गाइड्स के छात्रों ने कलर पार्टी की उत्तम प्रस्तुति दी।