देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज स्वर्गीय रविंद्र नाथ टैगोर की 82 वी पुण्यतिथि पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक और गढ़वाल मीडिया प्रभारी और कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान जो सिंह बिष्ट जी ने स्वर्गीय टैगोर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें टैगोर जी के सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है। टैगोर जैसी शख्सियत बार-बार जन्म नहीं लेती । लिहाजा उनके आदर्शों पर चलना और उनके उसूलों को अपने जीवन में अपनाना, हम सबको यही प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने कहा कि स्वर्गीय टैगोर भारत की वह धरोहर थे जो हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे। आम आदमी पार्टी उन्हें बारंबार नमन और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है।